Samsung Galaxy S24, S24+, S24 Ultra Series : हुए लॉन्च, Gemini AI का सपोर्ट, जानें सारे फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Series – Samsung ने Galaxy Unpacked इवेंट 2024 में अपने तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के फोन में ‘गैलेक्सी AI’ का सपोर्ट है जो इन फोन को स्मार्ट AI फीचर देता है। Samsung Galaxy S24 सीरीज में AI के जरिए लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्टेंट और सर्कल जैसे फीचर्स मिलेंगे। एंड्रॉइड 14 के साथ सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आती है।
samsung galaxy s24, s24 plus and s24 ultra price in india
सैमसंग गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 90 हजार रुपये है। Samsung Galaxy S24+ की शुरुआती कीमत करीब एक लाख रुपये के करीब है , और Galaxy S24 Ultra की शुरुआती कीमत एक लाख तिस हजार रुपये रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के टॉप वेरिएंट यानी 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,59,999 रुपये है।
Galaxy S24 और Galaxy S24+ को एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट, मार्बल ग्रे और ओनिक्स ब्लैक रंगों में खरीदा जा सकता है जबकि Galaxy S24 Ultra को टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वॉयलेट, टाइटेनियम येलो रंगों में खरीदा जा सकता है। भारत में सभी फोन की प्री-बुकिंग आज यानी 18 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है।
Samsung Galaxy S24 Ultra की स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में एंड्रॉइड 14 के साथ वन यूआई 6.1 है। इसके अलावा फोन में 6.8 इंच एज QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz है। डिस्प्ले 2,600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर ग्लास की प्रोटेक्शन है।
फोन के साथ टाइटेनियम बॉडी दी गई है। आपको बता दें कि Galaxy S23 Ultra सीरीज में एल्युमीनियम बॉडी थी। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे खास तौर पर इस फोन के लिए कस्टमाइज किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के साथ 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलेगी।
Also Read Ram Mandir Inaugration Event Details
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ के फीचर्स भी Galaxy S24 Ultra के समान हैं। गैलेक्सी एस24 में 6.2 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जबकि गैलेक्सी एस24+ में 6.7 इंच डिस्प्ले है। दोनों डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन के साथ आते हैं जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz है। दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, हालांकि भारतीय वेरिएंट में Exynos 2400 प्रोसेसर होगा। दोनों फोन 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे।
Samsung Galaxy S24 Ultra की बैटरी
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 1Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। सैमसंग ने अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी पैक की है जो45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ की बैटरी
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसके साथ एस पेन भी मिलेगा। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिली है। Samsung Galaxy S24 में 4000mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।Galaxy S24+ में 4900mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
AlsoRead – Vivo drone flying camera Smartphone
Samsung Galaxy S24 Ultra का कैमरा
Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 200 megapixels का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल Image Stabilization (OIS) का सपोर्ट है। इसके साथ 85 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू भी मिलता है। दूसरा लेंस OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/3.4 है। इसमें 5x ऑप्टिकल ज़ूम भी है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है। चौथा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट है। फ्रंट में सेल्फी केमरा12 मेगापिक्सल है, जिसका अपर्चर f/2.2 और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ का कैमरा
Galaxy S24 और Galaxy S24+ में एक ही जैसा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ Image Stabilization (OIS) भी मिलता है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मिलता है। फ्रंट में सेल्फी केमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ S24 Ultra फ़ोन में ये AI फीचर्स सीरीज में मिल सकते हैं.
गैलेक्सी S24 सीरीज़ के अपने फोन में इनबिल्ट AI का सपोर्ट दिया है। गैलेक्सी S24 सीरीज़ के साथ Google जेमिनी AI भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा ChatGPT जैसा AI चैटटूल भी एन्बिल्ड किया गया है। यह टूल एंड्रॉइड ऑटो के साथ काम करेगा और ड्राइविंग के दौरान कॉल और मैसेज का जवाब भी देगा।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ Live Translation
Samsung Galaxy S24 की सीरिज के फ़ोन में AI की मदद से भाषा को लाइव ट्रांसलेट कर पाएंगे. आप अंग्रेजी में कुछ बोल रहे हैं तो AI की मदद से आप किसी भी भाषा में लाइव बदल सकता है.
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ S24 Ultra Generative Edit
Samsung Galaxy S24 की सीरिज के फ़ोन में जनरेटिव एडिट को यूज करने के लिए. समसंग अकाउंट को लॉगिन करने के बाद आप किसी भी फोटो से ऑब्जेक्ट या सब्जेक्ट को मूव और डिलीट कर सकते हैं. यहां तक की आप खाली जगह को भी AI की मदद से भर सकते हैं.
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ S24 Ultra Night Photography Zoom
Samsung Galaxy S24 इस सीरीज के फोने में नाईट फोटोग्राफी बेहतर होगी और आप लो लाइट में भी अच्छी तस्वीरें खीच पाएंगे.
Captain Miller Box Office Collection
दोस्तों हम आशा करते हैं की Brand India इस आर्टिकल से आपको Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ S24 Ultra की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ S24 Ultra की जानकारी हो सके।
[…] Also Read – Samsung Galaxy S24 Series […]
[…] Also Read – Samsung Galaxy S24 Series […]
[…] Also Read – Samsung Galaxy S24 Series […]
[…] Also Read – Samsung Galaxy S24 Series […]
[…] Also Read – Samsung Galaxy S24 Series […]
[…] में लॉन्च कर दिया है। यह देश का पहला स्मार्टफोन है जिसमें qualcomm का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 […]