Happy Propose Day 2024 Messages प्रपोज डे के इन खूबसूरत मैसेज से करे प्यार का इजहार
Propose Day 2024 Messages in Hindi : वैलेंटाइन वीक आ गया है। जैसे ही प्यार का सप्ताह शुरू होता है, जोड़े अपने साथियों को उपहार, रोमांटिक डेट, फूल, चॉकलेट और बहुत कुछ देकर प्रपोज डे मनाते हैं। जबकि वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को पड़ता है,7 फरवरी को रोज़ डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू होता है, इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज़ डे होता है।
प्रपोज़ डे पर लोग अपने साथी से जीवन भर के लिए इस दिन प्रपोज करते हैं, अपने प्रेमी से पूछते हैं। उनका जीवन साथी बनने के लिए क्या तुम तयार हो. प्यार में पड़े लोग डेट की योजना बनाकर अपनी रोमांटिक भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
Happy Propose Day 2024 Messages प्रपोज डे के इन खूबसूरत मैसेज से करे प्यार का इजहार
अगर आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे को लेकर निश्चिंत हैं तो प्रपोज डे आपके रिश्ते को आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा समय है। आप अपने पार्टनर को सोशल मीडिया पर प्रपोज डे की शुभकामनाएं देकर इस दिन को और भी खास बना सकते हैं। हमारे इस लेख Happy Propose Day 2024 Messages, Wishes, Images, Greetings in Hindi के जरीय हैप्पी प्रपोज डे की शुभकामनाएं दे सकते है।
Propose Day 2024 Messages in Hindi
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का
तो में अपनी आखरी साँस तक तेरा साथ दे दूं!
Also Read – Valentine’s Week 7 day List 2024
Propose Day 2024 Messages Wishes in Hindi
प्रपोज डे के इन खूबसूरत मैसेज से करे प्यार का इजहार
फिज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम!
Happy Propose Day
Propose Day 2024 Wishes in Hindi
मैं तुमसे कल भी प्यार करता था,
मैं तुमसे आज भी प्यार करता हूं,
और मैं तुमसे कल भी प्यार करता रहूंगा।
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहने का वादा करता हूं।
हैप्पी प्रपोज़ डे।
Propose Day 2024 Messages in Hindi
हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं!
हैप्पी प्रपोज डे!
हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।
तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो
तेरी मुस्कुराती आंखे कभी नम न हो
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो
जब मेरे साथ तुम न हो!
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
Happy Propose Day 2024 Messages
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम तुम्हारी यादें,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
इस बहार में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
अपने सीने में छुपाए फिरते हैं हम तुम्हारी यादें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day
Propose Day 2024 Messages 2 line
तेरी मोहब्बत में डूब जाने की इजाज़त दे दो,
इस प्रपोज डे पे तेरा हाथ मांगने की रस्मत दे दो.
इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।
तेरे ही सपने आंखों में सजाए बैठा हूं,
प्रपोज़ डे पे तुझे दिल की बात बताए बैठा हूं.
Also Read – Hyundai Creta facelift 2024 लॉन्च हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार में मिलेंगे ढेरों फीचर्स
दोस्तों हम आशा करते हैं की Brand India इस आर्टिकल से आपको Propose Day 2024 Messages in Hindi की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी हो सके।
[…] […]