Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid: मारुति सुजुकी ब्रेजा हुई माइल्ड हाईब्रिड, बढ़ गया माइलेज
Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid Launch : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर एसयूवी Maruti Brezza को पहले से और बेहतर करते हुए इसे नए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ अपडेट किया है. कंपनी ने इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट को माइल्ड हाइब्रिड टेक के साथ लॉन्च किया है. मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा एसयूवी के टॉप एमटी वेरिएंट में अपनी माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को फिर से पेश किया है। 1.5-लीटर K15C माइल्ड-हाइब्रिड इंजन अब ZXI MT और ZXI+ MT ट्रिम्स में उपलब्ध है।
Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid: मारुति सुजुकी ब्रेजा हुई माइल्ड हाईब्रिड, बढ़ गया माइलेज
मारुति सुजुकी ने जुलाई 2023 में,चुपचाप ब्रेज़ा रेंज में बदलाव किया था और कॉम्पैक्ट एसयूवी के मैनुअल मोडल में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को हटाने का लिया था। कंपनी ने अब ईंधन-बचत तकनीक को फिर से लॉन्च किया है, हालांकि केवल उच्च-विशिष्ट वेरिएंट पर, जिसकी कीमतें 11.05 लाख रुपये से शुरू होती हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा माइल्ड-हाइब्रिड इंजन specifications
Engine Capacity |
1,462 CC |
Power |
103 PS @ 6000 RPM |
Torque |
137 Nm @ 4400 RPM |
Gearbox |
Manual/Automatic |
Mileage |
19.80-26.60 Km/L |
Fuel Type |
Petrol. CNG |
Seating Capacity |
5-seater |
Car type |
SUV |
Kerb Weight |
1155 Kg |
maruti suzuki brezza mild-hybrid price
माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के कारण Maruti Brezza मायलेज बढ़कर 19 kpl हो गई है। ब्रेज़ा के टॉप-स्पेक ZXI और ZXI+ मैनुअल वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का विकल्प दिया है, जिनकी कीमत क्रमशः 11.05 लाख रुपये और 12.48 लाख रुपये है। ब्रेज़ा एसयूवी 2023 मोडल पर माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर भी उपलब्ध रहेगी, जिसमे VXI AT 11.15 लाख रुपये, ZXI AT 12.55 लाख रुपये और ZXI+ AT 13.98 लाख रुपये है।
Also Read – Hyundai Creta facelift 2024 लॉन्च हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार में मिलेंगे ढेरों फीचर्स
maruti suzuki brezza mild-hybrid हाई-टेक फीचर्स
कम्पनी ने मारुती बरेजा के नए वेरियंट को कुछ नए फीचर के साथ मार्किट में उतरा है, इस मोडल में सभी सिटो के लिए सिट बेल्ट रिमाइंडर, के साथ 6 अयरबेग, 360 डिग्री केमरा, hill-hold assist और Electronic Stability Program जेसे बहुत सरे फीचर से अपग्रेट किया है, जिससे ये कार और ज्यादा रिच फिल कारती है ,
Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid MT engine specifications
मारुती Brezza में कम्पनी ने 4 सिलिंडर 1. 5 पेंट्रोल इंजन के लांच किया है, जो 48 वाट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है जो 103hp और 137Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस कार का इंजन में मेनुअल 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है , जबकि ओटोमेटिक में 6 – स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है, माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ, ब्रेज़ा मैनुअल ने 20.15kpl (वेरिएंट के आधार पर) तक की ईंधन दक्षता प्रदान की।
brezza mild-hybrid cng variants मारुति सुजुकी ब्रेज़ा माइल्ड-हाइब्रिड सीएनजी वेरिएंट
आप को बता दें कि, मारुति ब्रेज़ा कंपनी फिटेड CNG ऑप्शन भी मिटा है. CNG वेरियंट ब्रेज़ा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है लेकिन CNG मोड में 87.8hp और 121.5Nm का टॉर्क और पेट्रोल मोड में 100.6hp और 136Nm का टॉर्क पैदा करता है। जहां सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल मिलता है, वहीं पेट्रोल वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है।
Also read – Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh
maruti suzuki brezza mild-hybrid Mileage मारुति सुजुकी ब्रेज़ा का माइलेज
Brezza के माइलेज करे तो इस वेरियंट का माइलेज 17.38 किमी/लीटर से 25.51 किमी रहने वाला है। बरेजा के मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19 किमी प्रति लीटर है। तो वही ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20 किमी प्रति लीटर है। Brezza के मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज बहुत राहत देने वाला है, सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 25.51 किमी रहने वाला है।
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा का माइलेज
Petrol |
Manual |
19 kmpl |
Petrol |
Automatic |
20 kmpl |
CNG |
Manual |
25.51 km/kg |
मारुति सुजुकी ब्रेजा माइल्ड हाईब्रिड इनकम्पनी की कार से हो मुकबला
भारत में इसका मुकाबला Toyota Urban Cruiser, Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Nissan Magnite and Renault Kiger जेसी गाड़ी से है।
Also Read – Samsung Galaxy S24 Series
दोस्तों हम आशा करते हैं की Brand India इस आर्टिकल से आपको Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid की जानकारी हो सके।
[…] Also Read – Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid: मारुति सुजुकी ब्रेजा हुई… […]
[…] Also Read – Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid: मारुति सुजुकी ब्रेजा हुई… […]